लखनऊ: समाजवादी परिवार के झगड़े के बीच पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने साफ कर दिया है कि वह 9 फरवरी को जसवंतनगर से चुनाव प्रचार की शुरूआत करेंगे. पहली रैली शिवपाल सिंह यादव के लिए करेंगे, इसके बाद दूसरी जगह प्रचार करेंगे.अखिलेश के साथ रैली का कार्यक्रम बाद में तय किया जाएगा.
अखिलेश के साथ रैली का कार्यक्रम बाद में तय होगा
आपको बता दें कि हाल ही में मुलायम ने कहा था कि बेटे अखिलेश के साथ कोई मतभेद नहीं है. वो कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के सभी उम्मीदवारों को अपना आशीर्वाद देंगे साथ ही 9 तारीख से एसपी-कांग्रेस गठबंधन के लिए प्रचार करेंगे लेकिन फिलहाल मुलायम ने 9 तारीख को जसवंतनगर से शिवपाल यादव के लिए प्रचार करने की बात कही है. अखिलेश के साथ रैली का कार्यक्रम बाद में तय होगा.
अभी कलह खत्म नहीं हुई है!
मुलायम भले ही प्रचार के लिए राजी हो गए हों लेकिन अभी भी लगता है कि समाजवादी परिवार में सब कुछ ठीक नहीं है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में बड़ा खुलासा किया है. शिवपाल ने कहा है कि दो दिन से उनकी नेताजी (मुलायम सिंह यादव) से कोई बात नहीं है. समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस भरोसे के लायक नहीं है.
11 मार्च के बाद नई पार्टी बनाने के एलान पर शिवपाल ने कहा, ‘’मैं अपना चुनाव प्रचार कर रहा हूं और सपा से चुनाव लड़ रहा हूं. हम आगे चलकर चुनाव के बाद पार्टी को मजबूत करेंगे.’’ शिवपाल ने इस सवाल का सीधा-सीधा जवाब नहीं दिया और सवाल से बचते नज़र आए. उन्होंने कहा कि सपा अब नई पार्टी तो हो ही गई है.