मुंबई: मुंबई के पास नालासोपारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां 4 साल के एक बच्चे की लाश पानी की टंकी में मिली. ये पानी की टंकी जहां पर बनी थी वहां पर एक नई इमारत को बनाने का काम चल रहा है. पानी स्टोर करने के लिए यहां एक टंकी बनाई गई थी, लेकिन उसको ढकने का कोई इंतजाम नहीं किया गया था और बिल्डर की इसी लापरवाही की वजह से एक मासूम की जान चली गई.
दरअसल नालासोपारा के आदर्शनगर परिसर में विकास चांडलिया का परिवार रहता है. उनका 4 साल का बेटा वंश शाम चार बजे घर से बाहर खेलने निकला और फिर घर नहीं लौटा. परिवार वालों ने बच्चे की तलाश शुरू की. रात बीत गई लेकिन बच्चा नही मिला. सुबह होते ही घर वालों ने फिर बच्चे की तलाश शुरू की तो पास में ही बनी पानी की टंकी के पास घरवालों को बच्चे का एक चप्पल दिखा. घर वालों ने जब पानी की टंकी के अंदर देखा तो बच्चे की लाश पानी के अंदर थी.
घर वालों का आरोप है कि उनके बच्चे की जान बिल्डर की लापरवाही की वजह से गई है. अगर नई बिल्डिंग बनाने के लिए पानी टंकी बनाई गई थी, तो बिल्डर को उसे ढक कर रखना चाहिए था. आज अगर टंकी के ऊपर ढक्कन लगाया गया होता तो उनके बच्चे की जान नहीं जाती. फिलहाल टंकी में गिरकर बच्चे की हुई मौत के मामले को पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के तहत दर्ज किया है, लेकिन मृतक बच्चे के घरवाले बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Sanjay Raut ने Indira Gandhi पर दिए बयान पर कही ये बड़ी बात