मुंबई: पिछले 3 दिनों से लगातार मुंबई में बारिश हो रही है. लगातार हो रही बारिश से पवई इलाके के स्थित पवई झील पूरी तरह भर गया है और रविवार सुबह झील का पानी बांध से ओवरफ्लो करने लगा है. मुंबई उपनगर में आने वाला पवई झील यह मुम्बई महानगरपालिका के अंतर्गत आता है. मुम्बई महानगर पालिका ने बताया की पवई झील आज सुबह ओवरफ्लो होने लगा.
पवई झील मुम्बई के बीएमसी मुख्यालय से 27 किलोमीटर की दूरी पर है जो आज सुबह 6 बजे ओवरफ्लो होने लगा. बीते तीन दिन से इस परिसर में लगातार बारिश होने के वजह से यह झील भर गया.
इस झील की 545 करोड़ लीटर पानी की इसकी क्षमता है. साल 1890 में 12.59 लाख रुपये खर्च कर यह कृत्रिम झील बनाया गया था. झील का पानी पीने योग्य नही है, इसलिए इसका उपयोग औद्योगिक क्षेत्र के लिए किया जाता है. ओवरफ्लो होने की वजह से अब ये पानी मीठी नदी में जाकर मिलेगा.
राहत की बात यह है कि झील का पानी ओवरफ्लो होने से इंडस्ट्री को पानी उपलब्ध होने में कोई कटौती नहीं होगी. लेकिन चिंता की बात यह है कि झील का पानी ओवरफ्लो होने से मीठी नदी का जलस्तर अब बढ़ जाएगा और मीठी नदी के किनारे बसे लोगों के घरों में पानी भरने का खतरा बना रहेगा.
भारी बारिश से पानी-पानी हुई मुंबई, सड़कें बनीं तालाब, निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात