मुंबई: रेलवे स्टेशन की दीवारों उकेरी गई कोरोना वॉरियर्स की तस्वीरें
रेलवे स्टेशन की दीवारों पर बनाई गई पेंटिंग्स में पूरा कोरोना काल नजर आ रहा है. डॉक्टर पीपीई किट पहने दिख रहे हैं तो पुलिसकर्मी और सब्जी विक्रेता ने मास्क पहना हुआ है.
मुंबई: कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश बदल रहा है और लोगों की जिंदगी भी बदल रही है. लॉकडाउन ने शहरों की तस्वीर बदल दी. कुछ साल पहले से ही मुंबई शहर को सजाने के लिए महानगरपालिका रेलवे और कुछ सामाजिक संस्थाएं की ओर से शहर की प्रमुख दीवारों को पेंटिंग बनाने का काम चल रहा था. इसमे मुम्बई और महाराष्ट्र की सभ्यता-संस्कृति से जुड़े चित्र होते थे लेकिन अब जो पेंटिंग दीवारों पर बनाई जा रही है उसमें पूरा कोरोना काल नज़र आ रहा है.
वेस्टर्न रेलवे के तहत आने वाले मुंबई के माहिम जंक्शन प्लेटफार्म की बाहरी दीवारों पर कोरोना वॉरियर्स के चित्र बनाए गए हैं. कोरोना संकट में किस तरह से डॉक्टर्स ने काम किया, किस तरह से पुलिस के जवानों या फिर सफाईकर्मियों ने काम किया ये सब कुछ दीवार पर बनी तस्वीरों में नजर आ रहा है.
पीपीई किट पहने डॉक्टर नजर आ रहे हैं तो कोरोना से बचने की पूरी सुरक्षा के साथ पुलिस के जवान तैनात दिखते हैं. चित्र में अगर कोई सब्जी वाला है तो वह मास्क लगाकर बैठा है. सफाई कर्मचारी की भी चेहरे पर मास्क लगाए दिखाई देते हैं.
इस तरह की तमाम तस्वीरें माहिम जंक्शन रेलवे की दीवारों पर रंगों से उकेरी गई हैं. इन तस्वीरों के माध्यम से आप पूरा कोरोना काल देख सकते हैं. वेस्टर्न रेलवे की मदद से यह काम स्टार फाउंडेशन कर रहा है जिसके लिए गुजरात से कलाकार बुलाए गए थे और उन्होंने माहिम जंक्शन की दीवारों पर इन कोरोना वारियर्स के चित्रों को बनाने का काम सौंपा गया था. रंगों से उकेरे गए ये कोरोना वारियर्स उन लोगों के आकर्षण का केंद्र बने है जो लोग उधर से गुजरते हैं.