मुंबई: कोरोना से एहतियात को ट्रक से लेकर इंसानों तक को किया जा रहा है सैनेटाइज
आने वाले लोगों के सैनेटाइजेशन के लिए एक टनल बनाई गई है. ट्रकों के लिए एक ट्रैक्टर के जरिए केमिकल छिड़का जा रहा है.
मुंबई: कोरोना से एहतियात को ट्रक से लेकर इंसानों तक को किया जा रहा है सैनेटाइज मुंबई: कोरोना के इस चुनौतीपूर्ण समय में जो खाना आपकी थाली में पहुंचता है उसकी गुणवत्ता को लेकर भी लोगों के मन में चिंता बनी हुई है. किसान से लेकर व्यापारियों और उसके बाद मंडियों से होता हुआ खाना आपकी थाली में पहुंचता है. इतनी दूरी तय करने में गुणवत्ता को लेकर लोगों में चिंता बन जाती है. कोरोना के काल में अनाज और सब्जी को लेकर क्या इंतजाम हैं. इसकी एबीपी न्यूज़ ने पड़ताल की है.
नवी मुंबई के सब्जी मंडी और अनाज मंडी से हो कर मुंबई, नवी मुंबई और आसपास के शहरों तक अनाज और सब्ज़ी पहुंचती है. यहां पर कोरोना को लेकर विशेष इंतजाम किए गए हैं. जो ट्रक देश और महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से अनाज सब्जी लेकर आते हैं उनके सैनिटाइजेशन के लिए मुख्य द्वार पर एक छोटी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी की गई है. इसमें तैयार केमिकल भरा गया है. जैसे ही ट्रक मुख्य द्वार से प्रवेश करता है. वैसे ही केमिकल के जरिए सैनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया जाता है. प्रेशर के ज़रिए इस कैमिकल को ट्रक पर छिड़का जाता है.
अनाज मंडी में पहुंचता है तो उसके बाद थोक व्यापारी से लेकर खरीददार तक लोगों की जोरदार भीड़ बनी रहती है. दिनभर लोग आते जाते रहते हैं. इन लोगों की आवाजाही के बीच गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नवी मुंबई की सब्जी मंडी में प्रवेश द्वार पर एक छोटा सा टनल बनाया गया है. लोग पैदल होकर यहां से गुजरते हैं. पहले लोगों का तापमान चेक होता है. इसके बाद लोग अपना हाथ ऊपर उठाकर टनल से होकर गुजरते हैं. इससे उनके ऊपर केमिकल से छिड़काव किया जाता है. इसके ज़रिए लोगों को सैनेटाइज किया जाता है.
यह सारी कोशिशें इसी सिलसिले में है कि लोगों को थाली में साफ सुथरा खाना मिल सके. वहीं अनाज और सब्ज़ी मंडियों में काम कर रहे लोगों को कोरोना वायरस की वजह से कोई दिक़्क़त न पहुंचे.