मुंबई: बेवजह हॉर्न बजाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, धारदार हथियार से तीन लोगों ने किया घायल
मुंबई के चेंबूर इलाके से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां जबरदस्ती हॉर्न बजाने से मना करने पर तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है.
![मुंबई: बेवजह हॉर्न बजाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, धारदार हथियार से तीन लोगों ने किया घायल Mumbai Young man injured by attacking Koite ANN मुंबई: बेवजह हॉर्न बजाने से मना करना युवक को पड़ा महंगा, धारदार हथियार से तीन लोगों ने किया घायल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/21015059/crimescene.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: हॉर्न बजाने से मना करना ये किसी को इतना भारी पड़ सकता है कि उसकी जान पर बन आए ये शायद ही कभी किसी ने सोचा होगा. मुंबई के चेंबूर इलाके के रहने वाले 20 साल के यवक विकास दिलीप के साथ कुछ ऐसा ही हुआ जिसने सभी को झकझोर कर रख दिया है.
दरअसल, रविवार के दिन 20 साल के विकास अपने दोस्त के साथ चेंबूर कैंप के इंदिरा नगर में साईं बाबा मंदिर के सामने एक सड़क पर बैठे थे. तभी उनके सामने एक इनोवा गाड़ी आकर रुकती है. इनोवा गाड़ी में तीन लोग सवार थे. विकास के पास अचानक से आकर रुकी इनोवा गाड़ी के ड्राइवर सीट पर बैठा व्यक्ति बेवजह हॉर्न बजाना शुरू कर देता है. गाड़ी के हॉर्न से परेशान होकर विकास उसे हॉर्न बजाने के मना करता है. जिसके बाद तीनों युवकों ने मिलकर विकास पर हमला कर दिया.
चेंबूर पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ अधिकरी जयप्रकाश भोसले से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को इंदिरा नगर के निवासी विकास दिलीप शेजुल पर धारदार हथियार से हमला किया गया है. उनका कहना है कि मौके पर पहुंच कर पता चला की रविवार देर रात 9.30 बजे के करीब चेंबूर इलाके में पीड़ित ने इनोवा गाड़ी में बैठे 3 लोगों को बिना वजह हॉर्न बजाने से मना किया था. इस बात से नाराज होकर तीनों आरोपियों ने विकास पर कोइते से हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 ,504, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसमें से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 आरोपी की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ेंः रिलायंस इंडस्ट्रीज के राइट्स इश्यू में आपको क्यों निवेश करना चाहिए, यहां जानिए 5 बड़े कारण सोनू सूद को लेकर उठी सरकार से पद्म भूषण देने की मांग, अभिनेता ने रिएक्शन से जीत लिया दिलट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)