लखनऊ: मशहूर शायर मुनव्वर राना को सांस लेने में परेशानी के चलते लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी सेहत में सुधार बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम उन्हें भरती कराया गया था जहां रात भर वह डॉक्टरों की निगरानी में रहे.


दरअसल उन्हें सांस लेने में जब तकलीफ हुई तो परिवार के लोग उन्हें लखनऊ के पीजीआई अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने तुरंत ही उनका इलाज शुरु कर दिया. हृदय रोग विशेषज्ञों ने उनका चेकअप किया और दवाइयां दीं. इसके बाद से ही उन्हें ऑबजर्वेशन में रखा गया.


ट्विटर पर मायावती की एंट्री, जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव बने फॉलोअर


आज सुबह डॉक्टरों ने उनकी सेहत में सुधार बताया. 2017 में भी उनके सीने में दर्द की शिकायत हुई थी. राना को गले का कैंसर भी है जिसका इलाज मुंबई से चल रहा है. उनके घुटनों के ऑपरेशन भी हो चुके हैं.


देश भर में राना की पहचान मशहूर शायर के रूप में है. 2014 में उन्हें अकादमी पुरुस्कार मिला था जिसे उन्होंने 2015 में असहिषणुता के विरोध में लौटा दिया था. ट्विटर पर उनकी मौत की अफवाह उड़ रही है. हम अपने दर्शकों को बता दें कि वे ना केवल जीवित हैं बल्कि उनकी हालत पहले से ठीक है.


प्रेमी युगल ने बुक की कैब, ड्राइवर को चाय पर बुलाया और फिर दिया इस वारदात को अंजाम