इलाहाबाद: यूपी में जल्द होने जा रहे मेयर और पार्षद चुनाव को लेकर अभी से ईवीएम राग छिड़ना शुरू हो गया है. इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग को लेकर आज कमिश्नर ऑफिस पर प्रदर्शन किया. अपनी इस मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी आदित्यनाथ को खून से चिट्ठी भी लिखी. इस मौके पर के वार्डों के परिसीमन और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी के आरोप लगाकर नारेबाजी भी की गई.
सड़कों पर उतरकर हंगामा करने के लिए होंगे मजबूर
अपने खून से सीएम योगी को चिट्ठी लिखने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि अगर इस चुनाव में ईवीएम पर पाबंदी लगाकर बैलेट पेपर से मतदान नहीं कराया गया तो वह लोग सड़कों पर उतरकर हंगामा करने को मजबूर होंगे. प्रदर्शनकारी कांग्रेस कार्यकर्ता इससे पहले नगर निगम दफ्तर पर भी हंगामा कर चुके हैं.
यूपी में भी तेज हो गई हैं मेयर चुनाव की तैयारियां
दिल्ली के बाद अब यूपी में भी मेयर के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं. हालांकि वार्डों के परिसीमन और वोटर लिस्ट को लेकर तमाम शिकायतें सामने आ रही हैं. इसके अलावा विपक्षी पार्टियां ईवीएम के बजाय बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की मांग की जा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ता इलाहाबाद में वार्डों के परिसीमन और वोटर लिस्ट में जानबूझकर गड़बड़ी किये जाने का आरोप भी लगा रहे हैं.
बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए नगर निगम के चुनाव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि ईवीएम पर अब उन्हें भरोसा नहीं रह गया है, इसलिए नगर निगम के चुनाव बैलेट पेपर से कराए जाने चाहिए. ईवीएम पर पाबंदी लगाने की मांग को लेकर खून से खत लिखने वाले कार्यकर्ताओं का कहना है कि इसके लिए वह खून भी बहा सकते हैं. प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के भी कुछ कार्यकर्ता शामिल थे.