बागपत: बागपत जेल में नौ जुलाई को मुन्ना बजरंगी का कत्ल होने के बाद सुनील राठी का खौफ बढ़ गया है. एक जांच अधिकारी को उसी दिन सुनील के पास जाना था लेकिन उसने इंकार कर दिया. जांच अधिकारी ने कहा कि पहले बुलेटप्रूफ जैकेट मंगवा लो, उसके बाद सुनील की बैरक के पास जाऊंगा.


इसके बाद जब जेल अधिकारियों ने बुलेटप्रूफ मंगवा ली और अधिकारी ने जैकेट पहन ली तभी वह सुनील राठी की बैरक में गए औऱ आर्म्स एक्ट के मुकदमे में रिमांड बनाया. दरअसल उन्हें राठी से कुछ पूछताछ भी करनी थी.

मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद बदमाश भी डरे हुए हैं. पेशी पर आने वाले बदमाश भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर आ रहे हैं. कुख्यात अनुज हाल ही में बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर कोर्ट पहुंचा. अदालत के आदेश पर कपिल बसी और सोनू टीकरी को भी बुलेटप्रूफ जैकेट मिली हुई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक हत्या के पीछे 10 करोड़ की सुपारी का खेल भी हो सकता है. बजरंगी के कत्ल से पहले जौनपुर और आसपास के बैंकों में लगभग 10 करोड़ का लेनदेन हुआ था. एक बैंक से सात करोड़ और दूसरे बैंक से तीन करोड़ का लेनदेन किया गया है.