सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जेल में बंद कुख्यात अपराधी पिंटू तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में वह अपने जन्मदिन पर साथियों के साथ केक काट रहा है और दावत कर रहा है. इस मामले में सात जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.
पिंटू दरभंगा जिले में 26 दिसंबर 2015 को दो अभियंताओं (इंजीनियर) की हत्या के मामले में दोषी है. पिंटू तिवारी ने सीतामढ़ी मंडल कारा में जन्मदिन पर शनिवार शाम को केक काटा था और दावत का आयोजन किया था. इससे संबंधित फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस मामले में राज्य के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि मैंने जेल अधिकारियों से बात की है और जांच का आदेश दिया गया है. जेल मुख्यालय ने मामले की जांच की जिम्मेदारी मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल के अधीक्षक राजीव कुमार सिंह को सौंपी थी.
सीतामढ़ी जेल अधीक्षक राजेश कुमार राय ने रविवार को बताया कि इस मामले को लेकर जेल महानिरीक्षक के आदेश पर तीन उच्च कक्षपाल श्यामनंदन प्रसाद, ब्रहमेश्वर पांडेय एवं धनेश्वर यादव तथा चार कक्षपाल गुंजन कुमार, रामाशीष राम, रंजन कुमार एवं मनोज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.