इलाहाबाद: इलाहाबाद में एक मंदिर के युवा पुजारी की हत्या कर उसके शव को पेड़ पर लटकाए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुजारी की हत्या गला दबाकर की गई और उसके बाद उसके शव को मंदिर के बाहर स्थित बरगद के पेड़ पर लटका दिया गया.
महज छब्बीस साल के साधू को इतनी बेरहमी से किसने और क्यों क़त्ल किया, फिलहाल यह साफ़ नहीं हो सका है. परिवार वालों ने पड़ोस के ही चार लोगों पर हत्या का शक जताया है. परिवार की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
शक के आधार पर एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या की असली वजह साफ़ तौर पर सामने आएगी.
इलाहाबाद के करेलाबाग इलाके में आज उस वक्त सनसनी फ़ैल गई, जब यमुनेश्वर महादेव मंदिर के बाहर बरगद के पेड़ पर एक लाश लटकती हुई पाई गई. शव की शिनाख्त मंदिर के पुजारी छब्बीस साल के कैलाश गिरि के तौर पर हुई.
कैलाश गिरि ने तीन साल पहले घर से नाता तोड़ लिया था और भगवा चोला पहन लिया था. वह यमुनेश्वर महादेव मंदिर में पिछले दो साल से पुजारी का काम करता था और मंदिर में ही रहता था.
कुछ दिन पहले तकरीबन ढाई हजार रूपये की उधारी को लेकर पड़ोस के चार लड़कों से उसका विवाद हुआ था. परिवार वालों ने इन्ही चारों पड़ोसियों पर हत्या का शक जताया है. अफसरों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.