नोएडा: दिल्ली के एक कैब चालक की लाश गौतमबुद्धनगर से बरामद हुई है. इस हत्या का राज खुला तो पुलिस भी एकबारगी चकरा गई. पुलिस ने इस मामले में एक युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. इन्होंने जो जानकारी पुलिस को दी है वो हैरान करने वाली है.


मामला उस वक्त शुरु हुआ जब 29 जनवरी को एक महिला ने दिल्ली पुलिस के सुभाष प्लेस थाने में अपने पति राम गोविंद की गुमशुदमी की रिपोर्ट दर्ज कराई. राम गोविंद कैब चलाता था. पुलिस ने जांच शुरु की तो पता चला कि वो एक जोड़े को लेकर नोएडा गया था.


पुलिस ने उसके फोन को ट्रेस किया, कॉल रिकॉर्ड निकाले और कैब के जीपीएस की मदद ली. पुलिस ने शक के आधार पर एक युवक और एक युवती को हिरासत में लिया. कुछ वक्त में ही इन लोगों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और पुलिस को पूरी बात बताई.


ट्विटर पर मायावती की एंट्री, जयंत चौधरी और तेजस्वी यादव बने फॉलोअर


फरहत अली और असलम खातून उर्फ सीमा ने कैब की और नोएडा पहुंचे. रास्ते में ही दोनों ने कैब राम गोविंद का भरोसा जीत लिया था. घर पहुंचने पर उन्होंने राम गोविंद को चाय के लिए बुलाया. फरहत ने चाय में नशे की गोलियां डाल दीं जिनके कारण राम गोविंद बेहोश हो गया.


इसके बाद फरहत ने राम गोविंद का गला दबाकर उसका कत्ल कर दिया. इसके बाद ये लोग बाजार से कटर और उस्तरा खरीद कर लाए. इन्होंने लाश के टुकड़े कर दिए और फिर लोनी के पास एक नाले में लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगा दिया.


महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडेय पति समेत गिरफ्तार


पुलिस ने बताया कि फरहत अमरोहा और सीमा संभल की रहने वाली है. फरहत पहले दवाइयों का काम करता था जिसकी वजह से उसे बेहोशी की दवाई के बारे में पता था. दोनों ने राम गोविंद को बातों में फंसा लिया था और गाड़ी लूटने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम किया था.


पुलिस ने लूटी गई गाड़ी, लाश को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए औजार बरामद कर लिए हैं और अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.


विवेक तिवारी मर्डर केस: कॉन्सटेबल प्रशांत की जमानत अर्जी पर कोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा