नोएडा: ग्रेटर नोएडा के कासना में एक ठेकेदार की गोली मार कर हत्या कर दी गई जिसका सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे ठेकेदारी का विवाद हो सकता है.


जारचा के रहने वाले नीरज जिला पंचायत के उद्यान विभाग में ठेकेदारी का काम करते थे. वो अपने दो दोस्तों के साथ खड़े होकर बात कर रहे थे. अचानक पीछे ये आए एक शख्स ने नीरज के सिर को निशाना बना कर गोली चलाई.


गोली लगते ही नीरज गिर गए और हमलावर आसानी से फरार हो गए. सीसीटीवी में ये पूरा वाकया रिकॉर्ड हो गया. बताया जा रहा है कि बदमाश भाग कर गाड़ी में बैठे जहां उनके साथी इंतजार कर रहे थे. बदमाश तुरंत ही फरार हो गए.


घायल नीरज को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस अब हत्यारों की तलाश कर रही है.


मशहूर शायर मुनव्वर राना सही सलामत हैं, अफवाहों पर ना करें भरोसा


कवाल कांड पर आज आयेगा फैसला, दोहरे हत्याकांड के बाद शुरू हुए थे 2013 में दंगे


प्रेमी युगल ने बुक की कैब, ड्राइवर को चाय पर बुलाया और फिर दिया इस वारदात को अंजाम


महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली पूजा शकुन पांडेय पति समेत गिरफ्तार