बरेली: ड्यूटी के दौरान एक होमगार्ड की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब होमगार्ड पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था. बदायूं के एसएसपी ने होमगार्ड के हत्यारों की तलाश में कई टीमों को लगा दिया है.
होमगार्ड छत्रपाल की जिस जगह पर हत्या की गई वहां से थाना जरीफनगर कुछ ही दूरी पर था. बदमाशों ने एक के बाद एक होमगार्ड पर दो फायर किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. होमगार्ड की हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया. बदायूं के एसएसपी कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
होमगार्ड छत्रपाल यादव का परिवार करियाबेन थाना जरीफनगर में रहता है. होमगार्ड की हत्या की खबर लगते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया. इस हत्या से जिले भर के पुलिसकर्मी भी काफी दुखी हैं और सभी पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिवार को एक दिन का वेतन देने की बात कही है.
होमगार्ड छत्रपाल यादव और सिपाही राजेन्द्र सिंह जरीफनगर बदायूं कस्बा उघैती में पेट्रोल पंप के पास गश्त कर रहे थे. वे रघुनाथ पुल की ओर जाने वाली रोड से पहले बनी मार्केट के सामने पहुंचे तो चार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे. सिपाही और होमगार्ड ने टॉर्च की रोशनी से उनको पहचानने की कोशिश की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी. एक गोली होमगार्ड के सीने में लगी. उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
होमगार्ड की हत्या की खबर लगते ही आईजी डीके ठाकुर ने बदायूं के एसएसपी से मामले की जानकारी ली और जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करने के निदेश दिए. आईजी ने बताया कि पुलिस ने घटना में शामिल दो बदमाशों की शिनाख्त कर ली है. दोनों बदमाश पहले भी कई बार अपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं. पुलिस सभी अपराधियों की तलाश में जुटी है. सभी बदमाश पास के ही बाजार में नकबजनी कर लौट रहे थे.