बस्ती: भरी कचहरी में एक वकील को दो बदमाशों ने गोली मार दी. घटना में वकील की मौत हो गई है. एसपी ने 24 घंटे में हत्यारों को पकड़ने का वादा किया है. बताया जा रहा है मामला मुकदमेबाजी का है.


खबर के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी परिसर में गुरुवार को दो बदमाशों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद मृत वकील जगराम यादव के साथी वकील ने जब हत्यारे को पकड़ने का प्रयास किया तो वह उनके ऊपर भी पिस्तौल तानकर मौके से फरार हो गया.


घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली पुलिस से लेकर सीओ और एएसपी पंकज कुमार पहुंचे. हालांकि तब तक हत्यारे फरार हो चुके थे. इसके बावजूद पुलिस ने हत्यारों को चौबीस घण्टों के भीतर पकड़ने का दावा किया है.


निर्वाचन आयोग ने लिया चुनाव की तैयारियों का जायजा, सोशल मीडिया पर रहेगी नजर


पुलिस के मुताबिक, जिला कोर्ट में 63 वर्षीय जगराम यादव कई साल से वकालत कर रहे थे. एएसपी पंकज पांडे ने बताया कि पुलिस सड़क पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और मृत वकील के घर वालों से लेकर साथी वकील से भी पूछताछ की जा रही है.


मायावती की PM पर वार, कहा- विंग कमांडर पाकिस्तान के क़ब्ज़े में, मोदी सरकार को पार्टी की चिन्ता है


अखिलेश यादव ने मांगी भारतीय पायलट की सलामती की दुआ, मोदी सरकार पर कसा तंज


एयरस्ट्राइक: वायुसेना के जौहर से देश की 56 इंच का हुआ जनता का सीना - केशव प्रसाद मौर्य