लखनऊ: एक टीवी धारावाहिक में पैगंबर हजरत मोहम्मद के चाचा और हजरत अली के पिता हजरत अबू तालिब के बारे में कथित रूप से अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किए जाने के खिलाफ यहां शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद आसिफ मस्जिद में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नकवी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया.


प्रदर्शनकारी मुस्लिम समाज ने धारावाहिक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए माफी मांगने और गलती ना दोहराने का आश्वासन मांगा. इस संबंध में मौलाना जव्वाद ने मजलिस उलेमा हिंद की ओर से टीवी चैनल के निदेशक को पत्र लिखकर भी अपनी नाराजगी जताई और माफीनामा जारी करने के लिए कहा.


वहीं मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए इमाम जुमा मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा, "कोई भी मुसलमान हजरत अबू तालिब की शान में गुस्ताखी को बर्दाश्त नहीं कर सकता. कुछ लोग जो ऐसा कर रहे हैं, वे कुरान की तालीमात और सुन्नते पैगंबर से अनजान हैं. हमने टीवी चैनल के निदेशक को एक पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है. यदि चैनल जल्द ही माफी नहीं मांगता है, तो बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा."


मौलाना ने कहा कि इस संबंध में चर्चा के लिए वह दिल्ली जा रहे हैं, जहां सरकार के लोगों से भी बात की जाएगी, ताकि चैनल अपनी हरकत के प्रति शर्मिदगी व्यक्त करते हुए माफी मांगे. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हमें कानूनी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.


मौलाना जव्वाद समेत सभी ओलमा ने मांग की है कि चैनल जल्द से जल्द माफीनामा जारी करे. अगर उन्होंने अज्ञानता में ऐसा किया है तो उन्हें तारीख का अध्ययन करना चाहिए.


मौलाना जव्वाद ने कहा, "ऐसे चैनल केवल मनोरंजन का माध्यम होते हैं, इसलिए उन पर एसे ही कार्यक्रम प्रसारित किए जाने चाहिए, ऐसे चैनलों पर किसी भी धर्म के लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाने वाले कार्यक्रम प्रसारित करने पर रोक लगानी चाहिए."


उन्होंने कहा कि इस संबंध में केंद्र सरकार भी सख्त निर्देश जारी करे, ताकि कोई भी चैनल अपनी सीमा लांघने की कोशिश ना करे.