(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
अयोध्या फैसले से पहले मुस्लिम महिलाओं ने एक अनोखी पहल की है
इस अनोखी पहल को करने वाली हुमा बानो ने कहा कि अयोध्या मामले पर जो माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है उसका खुले दिल से आदर और सम्मान करें.
वाराणसी : अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर वाराणसी की मुस्लिम महिलाओं ने एक अनोखी पहल की है. मुस्लिम महिलाएं सड़क पर उतर गईं और स्थानीय निवासियों और दुकानदारों से फैसले का सम्मान करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. महिलाओं की इस पहल का सभी ने स्वागत किया है.
इस अनोखी पहल को करने वाली हुमा बानो ने कहा कि अयोध्या मामले पर जो माननीय सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने वाला है उसका खुले दिल से आदर और सम्मान करें. साथ ही आपस में भाईचारा बनाएं रखें. वहीं स्थानीय निवासी दुर्गा शंकर ने महिलाओं के फैसले को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि मुस्लिम बहनें अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर हमारे यहां इस तरह की अपील करने आईं हैं.
दुर्गा शंकर ने कहा कि हम भी यही कहेंगे कि सभी लोग फैसले का स्वागत करें और आपस में शांति बनाएं रखें. उन्होंने का कि शांति बनाए रखने के लिए महिलाओं का यह प्रयास बेहद सराहनीय और अच्छा है.