इलाहाबाद: मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए अवतार सिंह भड़ाना अब कानूनी मुश्किल में घिर गए हैं. महज 193 वोट से जीत हासिल कर विधायक बनने वाले अवतार सिंह भड़ाना को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है और उनसे जवाब दाखिल करने को कहा है. अदालत ने बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना के खिलाफ यह नोटिस समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले लियाकत अली की चुनाव अर्जी पर सुनवाई के बाद जारी किया है.


मीरापुर सीट पर दोबारा मतगणना कराए जाने की मांग


एसपी उम्मीदवार लियाकत अली ने बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना के निर्वाचन को चुनौती दी है और उनका निर्वाचन रद्द कर मीरापुर सीट पर दोबारा मतगणना कराए जाने की मांग की है. अदालत से मुजफ्फरनगर के रिटर्निंग ऑफिसर को भी नोटिस जारी हुई है.


याचिकाकर्ता लियाकत अली की तरफ से कोर्ट में कहा गया कि मतगणना के दिन उसके एजेंटों को भगा दिया गया और मतगणना में धांधली की गयी. याची सिर्फ एक सौ तिरानबे वोटों से हारा है.


वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ करने का भी आरोप


आरोप यह भी लगाया गया कि मतगणना के समय उसके 100 वोट बीएसपी प्रत्याशी नवाज अली को और 100 वोट बीजेपी प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना को शिफ्ट कर दिया गया. याचिका में एक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ करने का भी आरोप लगाया गया है.


याची लियाकत अली का यह भी आरोप है कि पहले उसे विजयी घोषित किया गया, लेकिन कुछ देर बाद बीजेपी उम्मीदवार अवतार सिंह भड़ाना को बुलाकर उन्हें 193 वोटों से विजयी घोषित कर दिया गया और उन्हें ही सर्टिफिकेट दिया गया. मामले की सुनवाई जस्टिस वीके शुक्ल की बेंच में हुई.