SC/ST एक्ट: भारत बंद के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में मुजफ्फरनगर बीएसपी प्रमुख गिरफ्तार
बीएसपी के मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख कमल गौतम को दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में बीएसपी के मुजफ्फरनगर जिला प्रमुख कमल गौतम को दो अप्रैल को भारत बंद के दौरान हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव ने बताया कि गौतम को गुरूवार रात गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया गया कि यह पाया गया कि उसने प्रदर्शनकारियों को कथित रूप से हिंसा के लिए उकसाया जिन्होंने संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया.
वरिष्ठ अभियोजक दिवाकर शर्मा ने कहा कि कमल गौतम को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋतु नागेर की अदालत में पेश किया गया. उन्होंने उसे 20 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दलित समूहों ने सुप्रीम कोर्ट के हाल के फैसले के खिलाफ दो अप्रैल को भारत बंद बुलाया था. कोर्ट के फैसले के बारे में उनका दावा है कि फैसले से एसटी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम कमजोर होता है. बंद के दौरान कई स्थानों पर प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए थे और कई प्रदर्शनकारियों की मौत भी हो गई थी.
पुलिस ने कहा कि गौतम को यहां हिंसा के तीन मामलों में गिरफ्तार किया गया है. इस बीच, पुलिस ने यहां प्रदर्शन के संबंध में एक दर्जन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ चार मामले भी दर्ज किए हैं. पुलिस ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं में 40 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं और 85 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.