मुजफ्फरनगर: खतौली के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी का बयान सामने आया है जिसमें वे भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं. वे यहीं नहीं रुके और उनके पूरे खानदान पर ही सवाल उठा दिए.


खतौली के तहसील परिसर में अधिकारी जनता की परेशानियां सुन रहे थे. इस दौरान पीएम मोदी के जन्मदिन को बीजेपी सेवा सप्ताह के रूप में मना रही थी. इस कार्यक्रम में खतौली के विधायक विक्रम सिंह सैनी भी मौजूद थे.


कार्यक्रम के बाद जब वे मीडिया से बात कर रहे थे तब उनसे उनकी फेसबुक पर पड़े एक फोटो के बारे में पूछा गया जिसमें नेहरू पर टिप्पणी की गई थी. इस पर सैनी ने कहा,"नेहरू तो अय्याश था. उसने तो अंग्रेजों के चक्कर में देश का बंटवारा करा दिया था."


उन्होंने कहा," वो तो पूरा खानदान उनका अय्याश था. राजीव ने शादी इटली में की. इनका तो काम ही ऐसा रहा. इनके बारे में हम तो कुछ कहना चाहते ही नहीं... नेहरू के बारे में..."


कश्मीर पर भी दे चुके हैं बयान


ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने कोई विवादित बयान दिया हो. इससे पहले भी वो कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद एक विवादित बयान दे चुके हैं. उन्होंने कहा था कि अब यूपी के लड़के कश्मीर की लड़कियों से शादी कर सकेंगे. उन्होंने अपने बयान पर कायम रहते हुए कहा था कि अब हर कोई कश्मीर में शादी कर सकता है, मैंने कुछ गलत नहीं कहा. मैं खुद कश्मीर में जमीन लेकर घर बनाना चाहता हूं.


जनवरी 2019 में भी उन्होंने एक विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग जो देश में असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन्हें बम से उड़ा दिया जाना चाहिए.