मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां नेशनल हाइवे पर तेज गति से दौड़ रही कार ने एक 6 वर्ष की मासूम बच्ची को टक्कर मार दी. कार इतनी तेज गति से दौड़ रही थी कि टक्कर लगने के बाद मासूम कई फुट दूर रोड पर जा गिरी. कार चालक टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. बच्ची को परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां बच्ची का ईलाज जारी है. वहीं पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है. एक्सीडेंट की ये दिल दहला देने वाली पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.


मदरसों में ड्रेस कोड: आज़म खान ने कहा- पहले मुख्यमंत्री योगी भी तो जीन्स पैंट पहनें


दरअसल मामला थाना पुरकाजी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 58 का है जहां मंगलवार को 6 वर्षीय मासूम आयशा सड़क पार कर रही थी तभी सामने से तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी. मासूम सड़क पर तड़प रही थी कि तभी आसपास के लोगों ने भागकर आयशा को उठाया और पुरकाजी सीएससी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने आयशा की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया है.





वहीं पुलिस आरोपी ड्राइवर और कार की तलाश में जुट गई है. परिजनों का कहना है कि कार सवार ड्राइवर बच्ची को टक्कर मारने के बाद फरार हो गया. अब बच्ची का इलाज चल रहा है. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची खतरे से बाहर है. एसपी सिटी ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की पुरकाजी नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पुरे पुरकाजी में CCTV कैमरे लगवाए गए हैं. कल वह एक एक्सीडेंट हुआ था उसमें केवल ये पता चला की कोई लाल गाड़ी है.


संस्कृति के मर्डर से पहले नहीं हुआ था रेप, फ़ोरेंसिक रिपोर्ट से हुआ खुलासा


स्थीनय लोगों ने रोड से गुजर रही एक लाल गाड़ी को पकड़ लिया था. जबकि एक्सीडेंट दूसरी गाड़ी से हुआ था. बाद में जब CCTV फुटेज खंगाली गई तो बाद में पता चला की एक्सीडेंट उस गाड़ी से नहीं दूसरी गाड़ी से हुआ था. CCTV फुटेज से पुलिस को मदद मिली की एक बेक़सूर व्यक्ति बच गया और जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ था उसका पता चल गया है.