लखनऊ: इन दिनों यूपी में नाम बदलने का सिलसिला जारी है. पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला गया, फिर इलाहाबाद को प्रयागराज किया गया और फिर फैजाबाद को अयोध्या. अब मुजफ्फरनगर का नाम बदलने की मांग की जा रही है.


बीजेपी विधायक संगीत सोम का कहना है,"अभी तो बहुत शहरों के नाम बदले जाने हैं. मुजफ्फरनगर का नाम बदला जाना है. लक्ष्मीनगर नाम काफी पहले से लोगों की मांग है. मुजफ्फनगर नाम एक नवाब मुजफ्फर अली ने किया था. लोगों की सदियों से डिमांड थी कि इसका नाम लक्ष्मीनगर किया जाए."


उन्होंने कहा,"मुगलों ने यहां की संस्कृति को मिटाने का काम किया है. खासतौर से हिन्दुत्व को मिटाने का काम किया है. हम लोग उस संस्कृति को बचाने का काम कर रहे हैं. बीजेपी उस पर आगे बढ़ेगी."


हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या करने का एलान किया तो उन्होंने राजा दशरथ के नाम पर मेडिकल कॉलेज और भगवान राम के नाम पर एयरपोर्ट बनाने की भी घोषणा की.


हालांकि विपक्ष ने एक सुर में नाम बदलने को राजनीति करार दिया और कहा कि नाम बदल देने से विकास नहीं होता.