मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर के छतैला गांव में पतंगबाजी के दौरान हुआ विवाद खूनी हिंसा में बदल गया. हमलावर हुए एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर परिवार को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर डाला और घर के मुखिया की हत्या कर दी. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है.


जिले के तितावी थानाक्षेत्र के गांव छतैला निवासी राजकुमार कपड़ों की फेरी लगाकर परिवार पालते हैं. उनके दो बेटे किशोर और आदित्य 4 फरवरी की शाम अपनी छत पर पतंग उड़ा रहे थे. तभी पतंग कट जाने पर पास की गली के निवासी शावेज के भतीजे से उनकी बहस हो गयी. मामूली कहासुनी से ही मामला इतना बढ़ गया कि रात आठ बजे शावेज अपने भाई शाकिर व अन्य साथियों के साथ राजकुमार के घर लाठी-डंडे और असलहा लेकर आ गया और घर में मौजूद लोगों पर हमला बोल दिया.


हमलावरों ने घर में मौजूद महिलाओं और बच्चों को भी नहीं बख्शा. हमले में घर के मुखिया राजकुमार के अलावा उनका भाई सतपाल, तीन महिलाएं और दो बच्चे बुरी तरह घायल हो गये. बुरी तरह जख्मी राजकुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. अस्पताल ले जाये जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाकी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


अस्पताल में घायलों के साथ पहुंचे ग्रामीण रामगोपाल ने बताया कि पुलिस ने न तो गांव में उनकी मदद की और न ही थाने में. दूसरे समुदाय के लोगों ने एकराय होकर परिवार पर हमला किया. हमें न्याय नहीं मिला है. पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. अगर न्याय नहीं मिलता तो हम प्रदर्शन करेगें.


एसपी ग्रामीण आलोक शर्मा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. 10 नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिशें की जा रही है. गांव में शांति-व्यवस्था के लिए पुलिसबल और पीएसी की तैनाती की गई है.