मुजफ्फरनगर: प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचला, छह की मौके पर ही मौत
मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाइवे पर बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया. पैदल जा रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया.
![मुजफ्फरनगर: प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचला, छह की मौके पर ही मौत Muzaffarnagar Roadways Bus Crushes workers on foot six dead मुजफ्फरनगर: प्रवासी मजदूरों को रोडवेज की बस ने कुचला, छह की मौके पर ही मौत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/14070829/bus.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर से गुरुवार सुबह सुबह एक बुरी खबर आई है. मुजफ्फरनगर में रोडवेज की बेकाबू बस ने प्रवासी मजदूरों को कुचल दिया है. इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 4 मजदूर घायल हैं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक ये मजदूर पैदल ही पंजाब से बिहार के गोपालगंज जा रहे थे. हादसा थाना नगर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर देवबंद सहारनपुर राजमार्ग टोल प्लाजा के करीब हुआ.
पैदल मजदूरों को पीछे से सरकारी बस ने कुचल दिया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भिजवाया जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें मेरठ रेफर कर दिया जहां उनका इलाज चल रहा है.
मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे पुलिस ने मौके से सभी 6 मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सभी मजदूरों की पहचान हो गई है. पीछे से पैदल आ रहे सैकड़ों मजदूरों को पुलिस ने ट्रक व अन्य वाहनों में बैठा कर आगे के लिए रवाना कर दिया.
जानकारी के अनुसार बस का ड्राइवर शराब के नशे में धुत था. जैसे ही यह बस सहारनपुर की थाना देवबंद क्षेत्र की घलोली चेक पोस्ट को पार कर मुजफ्फरनगर जनपद की सीमा में घुसी तो टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पहले रोडवेज बस ने इन मजदूरों को कुचल दिया. रोडवेज बस ड्राइवर को पुलिस ने दबोच लिया. पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.
ये भी पढ़ें-
जब लॉकडाउन के बीच अचानक दिल्ली कांग्रेस दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)