मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों को नुकसान पहुंचाने के मामले में महिलाओं सहित 175 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


मुख्य रूप से महिलाओं की अगुवाई में शराब विरोधी प्रदर्शन कल लगातार जारी रहा. सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों से शराब की दुकाने हटाने और उन्हें दूर ले जाने का आदेश दिया था. इसके बाद से ही यह आन्दोलन चल रहा है. प्रदर्शनकारियों ने मेरठ, सहारनपुर और बिजनौर के पड़ोसी जिलों सहित पूरे मुजफ्फरनगर में अपना प्रदर्शन शुरू किया है.


आवासीय इलाकों से शराब की दुकानों को हटाने के खिलाफ सड़कों पर महिला प्रदर्शनकारियों के उतरने के बाद प्रशासन ने सुधारात्मक उपाय किये हैं और विक्रेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित की है.


कल पुलिस ने यहां शहर में भोपा पुल के नजदीक और अलमसपुर गांव में शराब की दुकानों को नुकसान पहुंचाने के मामले दर्ज किये.


एक अधिकारी के मुताबिक, 31 नामित के सहित 175 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी आवासीय इलाकों से शराब की दुकानों को हटाने की मांग कर रहे हैं.