मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में फिल्मी स्टाइल में एक युवती को जिला चिकित्सालय से अगवा करने का मामला सामने आया, युवती को पुलिस कस्टडी से अगवा करने की लाइव तस्वीरें अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं. कुछ स्थानीय लोगों ने भी अपने मोबाइल के कैमरे में इस घटना को कैद कर लिया. घटना की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और आला अधिकारियों ने कई थानों की पुलिस बल के साथ युवती की बरामदगी के लिए चेकिंग अभियान चलाया. घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार युवती को नगर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर गांव के जंगलों से पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया.


दरअसल, मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. युवती ने कुछ महीनों पहले एक युवक से प्रेम विवाह कर लिया था. इस संबंध में युवती के परिजनों ने मीरापुर थाने में एक मुकदमा पंजीकृत कराया था. उसी मुकदमे के संबंध में हाईकोर्ट ने मुजफ्फरनगर पुलिस को युवती का मेडिकल परीक्षण कराने के आदेश दिया था. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए मुजफ्फरनगर पुलिस मंगलवार जब युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची तो कुछ लोगों ने युवती को छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला बोल दिया. यही नहीं बल्कि वहां मौजूद लोगों के साथ भी जमकर मारपीट की. जिसके बाद कस्टडी से युवती को जबरन उठाकर ले गए.


गनीमत यह रही कि अधिकारियों की सूझबूझ से तुरंत पूरे जनपद में हाई अलर्ट कर दिया गया. जिसके बाद युवती को जंगल से सकुशल बरामद कर लिया और जिस कार में युवती को अगवा किया गया था पुलिस ने उसे भी जंगल से बरामद कर लिया है.


एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने बताया कि युवती के परिजन युवती के प्रेम विवाह से नाखुश थे और उन्होंने खुद अपनी बेटी को उस समय अस्पताल से जबरन उठा लिया जब पुलिस युवती मेडिकल परिक्षण कराने अस्पताल पहुंची थी. पुलिस ने घटना के बाद युवती को सकुशल बरामद कर लिया और जिन लोगों ने युवती को जबरन उठाया था उन्हें भी गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.