पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक फल व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना सोमवार देर शाम की है. इस मामले में बिहार पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दरअसल, जिस फल व्यवसायी की अपराधियों ने हत्या की है उस व्यवसायी ने पहले धमकी और रंगदारी की शिकायत पुलिस में की थी.
बताया जा रहा है कि व्यवसायी विक्रांत उर्फ चुन्नू अपने दुकान में बैठा हुआ था तभी बाइक सवार अपराधी वहां पहुंचा और गोली मारकर वहां से भाग निकला. आसपास के लोनों ने मिलकर आनन-फानन में व्यवसायी को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
परिजनों ने पुलिस पर 'ठीक से काम न करने' का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि मृतक व्यवसायी ने धमकी मिलने के बाद थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
मौके पर पहुंचे नगर डीएसपी मुकुल आनंद ने कहा कि जानकारी मिलते ही पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. उन्होंने बताया कि पहले भी आलू व्यवसायी की हत्या हो चुकी है पुलिस दोनों मामलों के तार को भी जोड़ कर देख रही है.
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मनोज कुमार ने अहियापुर थाना प्रभारी मनोज कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. हालांकि अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
बिहार: पशु चिकित्सकों को नीतीश का तोहफा, MBBS डॉक्टरों की तरह मिलेगा वेतन
देखिए सुबह की ताजा और बड़ी खबरें