मुजफ्फरपुर: जिले के पूर्व मेयर समीर कुमार हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोविंद को पटना एसटीएफ ने एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. बीते 23 सितंबर को मुजफ्फरपुर के बनारस बैंक चौक के नजदीक पूर्व मेयर की अपराधियों से शाम 7:30 बजे के आसपास AK-47 से भूनकर हत्या कर दी थी.
फरार चल रहा था गोविंद
इसके बाद सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हत्यारे की पहचान गोविंद सिंह और सुजीत के रूप की थी. गोविंद फरार था जिसकी तलाश में पुलिस द्वारा जगह जगह छापेमारी की जा रही थी मगर वह पुलिस के हत्थे नही चढ़ रहा था. उसके घर की कुर्की के लिए इश्तेहार भी लगया गया था. मंगलवार को पटना एसटीएफ ने आखिरकार उसे पटना एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया. वहीं सुजीत की तलाश में अभी भी छापेमारी जारी है.
बता दें कि घटना के वक़्त पूर्व मेयर समीर कुमार अपनी गाड़ी से कहीं से आ रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गाड़ी को ओवरटेक किया. ओवरटेक कर पूर्व मेयर की गाड़ी के सामने ऐसे आये कि गाड़ी रुक गई. इसके बाद अपराधियों ने हथियार से ताबड़तोड़ फायर किए और गाड़ी के भीतर रहे समीर कुमार को संभलने का तनिक भी मौका नहीं मिला. सामने से की गई फायरिंग ने गाड़ी के भीतर रहे समीर कुमार और उनके चालक को मौत की नींद सुला दिया.
यह भी देखें