मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र में चकनूरन स्थित स्नैक्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. पुलिस के अनुसार अब तक सात मज़दूरों का कोई अता-पता नहीं है. फैक्ट्री के अंदर तकरीबन 20 लोग थे जिसमें से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए. घायलों को एसकेएमसीएच भेजा गया. वहीं कुछ मजदूर फैक्ट्री की छत से कूदकर भागने में सफल हुए.
प्रशासन के अनुसार अभी मिली जानकारी में सात लोग मिसिंग हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने प्रशासन के द्वारा चलाये कार्य मे स्थिलता बरतने का आरोप लगाया और आग में कई लोगों के जलकर मरने की संभावना जताई. आग लगने के वक्त फैक्ट्री के दोनों गेट लॉक होने की वजह से हादसा इतना गंभीर हुआ.
वहीं आगजनी के बाद अत्यधिक मलबा होने की वजह से राहत और बचाव कार्य मे परेशानी आ रही है. फैक्ट्री में रखे कई गैस सिलेंडर में हुए विस्फोट की वजह से फैक्ट्री में कई जगह छत गिर गया. मलबा के हटने के बाद ही मिसिंग लोगों और मृतकों की संख्या का सही खुलासा हो पाएगा.
जिले के कई थानों की पुलिस और वरीय प्रशासनिक अधिकारी घटना स्थल पर कैंप कर रहे हैं. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अभी कई घंटे और रेस्क्यू कार्य चलने की संभावना है. अबतक करीब आधा दर्जन घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जबकि उन्हें मिली लिस्ट में से सात लोग गायब है जिसके बारे में पूरे मलबे के हटने के बाद ही बताया जा सकता है.