मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड की जांच सीबीआई ने तेज कर दी है. शनिवार को सीबीआई ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की. सीबीआई की टीम मुजफ्फरपुर के बालिका गृह यौन शोषण कांड की जांच करने सुबह नौ बजे पहुंची. इस मुकदमे में शुरुआती जांच और पूछताछ के बाद अब इसकी साइंटिफिक तरीके से जांच शुरू हो गई है. वीडियो कैमरे से वीडियोग्राफी हुई और फोटो भी लिए गए. जबकि एफएसएल की टीम साक्ष्य के लिए सैंपल इकठ्ठा कर रही है.


यौन शोषण कांड के आरोपी ब्रजेश ठाकुर का बेटा राहुल आनंद भी सीबीआई जांच के घेरे में है. उससे भी जानकारी ली जा रही है. हर साक्ष्य की अलग अलग लिस्ट तैयार की जा रही है. बाकायदा लैपटॉप और प्रिटिंग मशीन से सारा काम किया जा रहा है. फाइलों का अंबार है इसलिए एक स्पेशल टीम गठित कर दी गई है जो इसे स्कैन करेगी. राहुल आनन्द ने बताया कि उसने अपनी कुछ ज़मीन बेची है. राहुल का कहना है कि उसे पैसे की जरूरत है. इसलिए ज़मीन बेच दी.


बालिका गृह के कोने कोने की तलाशी ली जा रही है. सीबीआई जांच से पहले इस बालिका गृह परिसर में एक बच्ची के कहने पर जमीन की खुदाई की गई थी लेकिन वहां किसी नर कंकाल के सुबूत नहीं मिले थे. आज यहां के मिट्टी के सैंपल लेने की तैयारी थी. मिट्टी खोदने के लिए पोकलेन मशीन लगाया गया. हालांकि सीबीआई ने कहा कि आज जमीन की खुदाई नहीं होगी.


मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण कांड में सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इस केस से जुड़े तथ्यों की कोई भी जानकारी दिल्ली के सीबीआई अधिकारी देंगे. सीबीआई की जांच टीम में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि जो भी जांच हो रही है वो सबके सामने हैं. फाइल भी खंगाले जा रहे हैं. सैंपल भी इकठ्ठा किए जा रहे हैं. ये पूछे जाने पर की कैंपस में जिस जगह खुदाई हुई थी वहां पर फिर से खुदाई होगी तो इसपर उस अधिकारी ने कहा कि ऐसी कोई प्लानिंग नहीं है और आज खुदाई नहीं होगी.