पटना: मुजफ्फरपुर शेल्टर हाऊस रेप कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की पत्नी आशा कुमारी से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. बातचीत में आशा कुमारी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि सीबीआई इस मामले की निष्पक्ष जांच करेगी. आशा कुमारी ने कहा कि शेल्टर हाऊस में मेंटल लड़कियां रहा करती थीं. उन्होंने कहा, ''यहां कई सारी मेंटल लड़कियां रहा करती थीं और वे हल्ला करती थीं. थालियां फेंकने लगती थीं तो हो सकता है कि मेंटल लड़कियों को सुलाने के लिए नींद की दवा दी जाती होगी.'' गौरतलब है कि कई बच्चियों ने कोर्ट में दिए अपने बयानों में आरोप लगाया था कि उन्हें रात के खाने में नींद की दवा दी जाती थी, जिसके बाद उनके साथ यौन शोषण होता था.


ब्रजेश ठाकुर का बालिका गृह से कोई संबंध नहीं था: आशा कुमारी


आशा कुमारी ने कहा कि यहां रेड लाइट एरिया, घर से और प्रेम संबंध में भागी हुई लड़कियां आती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि ब्रजेश ठाकुर का बालिका गृह से कोई संबंध नहीं था. जब बाल संरक्षण इकाई या फिर समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आते थे तो ब्रजेश ठाकुर उनसे बात करते थे. हालांकि ब्रजेश ठाकुर की पत्नी ये नहीं बता पाईं कि अगर एनजीओ उनके पति नहीं चलाते थे तो फिर कौन चलाता था. एनजीओ की ओर से ये बालिका गृह उनके ही घर में चलाया जा रहा था.


यहां देखें वीडियो