बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा को झटका, जेडीयू ने पार्टी से किया सस्पेंड
मुजफ्फरपुर शेल्टर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने स्वीकार किया था कि उसकी बातचीत मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा से होती थी. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से मंजू वर्मा ने कहा था कि तेजस्वी यादव और मीडिया के दबाव में उन्होंने इस्तीफा दिया.
नई दिल्ली: बिहार से बड़ी खबर आई है. नीतीश कुमार की सरकार में पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा को पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया है. मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड के सामने आने के बाद विपक्ष लगातार मंजू वर्मा से इस्तीफे की मांग कर रहा था. विपक्ष के दबाव में आकर मंजू वर्मा को इस्तीफा देना पड़ा था.
बता दें कि मुजफ्फरपुर शेल्टर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर ने स्वीकार किया था कि उसकी बातचीत मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा से होती थी. इस्तीफा देने के बाद मीडिया से मंजू वर्मा ने कहा था कि तेजस्वी यादव और मीडिया के दबाव में उन्होंने इस्तीफा दिया.
बीते सोमवार सुप्रीम कोर्ट ने बिहार पुलिस को फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि हैरानी की बात है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री मंजू वर्मा को अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है और किसी को मालूम नहीं वह कहां हैं? सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह इस बात से काफी हैरान है कि बिहार पुलिस राज्य की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा का पता लगाकर उन्हें अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उनके यहां से कथित रूप से गैरकानूनी हथियार बरामद होने से संबंधित मामले में उनकी तलाश है.
मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस कांड में 34 नाबालिग से रेप की पुष्टि
मुजफ्फरपुर शेल्टर हाउस की 42 में से 34 पीड़िताओं से रेप की पुष्टि हुई. टिस्स की ऑडिट रिपोर्ट में कहा गया कि आश्रय गृह की कई लड़कियों ने रेप की शिकायत की थी. ब्रजेश ठाकुर समेत 11 लोगों के खिलाफ 31 मई को एफआईआर दर्ज की गयी. बाद में इसकी जांच सीबीआई को सौंप दी गयी थी.
बाद में मुजफ्फरपुर रेप कांड की घटना से सबक लेते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा एलान किया है. सीएम नीतीश ने कहा कि बिहार में गैर सरकारी संस्थायों (एनजीओ) के हाथ में बालिका गृह के संचालन की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी. अब सरकार की देखरेख में बालिका गृह चलाया जाएगा. सरकारी भवनों का निर्माण करा कर, सरकार की देख रेख में बच्चियों को रखा जाएगा. सरकारी कर्मचारी अपनी देख रेख में बच्चों को रखेंगे.