पटना: मुजफ्फरपुर मामले को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने विपक्ष पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार न किसी को बचाती है और न ही किसी को फंसाती है. अगर विपक्ष के पास इस मामले को लेकर कोई सबूत है तो वो जांच एजेंसियों को सौंप दे. उसपर कार्रवाई की जाएगी.


सुशील मोदी ने कहा, आरजेडी को यह बताना चाहिए कि नाबालिग से यौन शोषण के मामले को लेकर जेल में बंद उनके नेता राजबल्लभ यादव जब पेरोल पर छूटे थे तो उन्होंने लालू यादव से डेढ़ घंटे तक एकांत में क्या बात की. मुझे खुशी है कि लालू परिवार का सीबीआई जांच पर भरोसा बढ़ता जा रहा है. चाहे वह सृजन मामला हो या मुजफ्फरपुर मामला.''


डिप्टी सीएम ने कहा, ''अब उम्मीद है कि आईआरसीटीसी घोटाला में सीबीआई की चार्जशीट मिलने पर वे अब सीबीआई को गाली नहीं देंगे. राज्य सरकार स्वयं ही सीबीआई जांच हाईकोर्ट के देखरेख में कराने की अनुशंसा करेगी.'' गौरतलब है कि शेल्टर हाऊस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सुशील मोदी के चहेते को बचाने की कोशिश हो रही है. वहीं आरएलएसपी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के दावेदार पर दिये बयान पर उन्होंने कहा कि यह किसी का व्यक्तिगत विचार हो सकता है. बीजेपी उनके बयान से सहमत नहीं है.