दरभंगा: 'बेरोजगारी हटाओ, आरक्षण बढ़ाओ' रैली में भाग लेने बिहार के दरभंगा पहुंचे तेजस्वी यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्र सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह पर जमकर बरसे. गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि देश की आजादी के लिए सभी का खून बहा है. इसलिए ये देश सब का है, किसी के बाप का नहीं है.
वहीं मुजफ्फरपुर शेल्टर होम केस पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद तेजस्वी ने नीतीश पर हमला करते हुए कहा कि आरोपियों को बचाने में लगे हैं. नीतीश कुमार कल भी चुप थे और आज भी चुप हैं. उनकी अंतरात्मा कब जगेगी. तेजस्वी ने कहा कि लगता है नीतीश कुमार की अंतरात्मा बंगाल की खाड़ी में डूब गई है.
तेजस्वी यादव की पांच मांगें
केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में रोजगार नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. यहां के युवा रोजगार पाने के लिये दूसरे राज्यों में जा रहे हैं. जनसभा के माध्यम से तेजस्वी ने केंद्र सरकार से पांच मांग की. इसमें जातीय जनगणना कराने, जातीय अनुपात में आरक्षण बढ़ाने, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण बढ़ाकर 90 फीसदी करने, अति पिछड़ों को 40 फीसदी आरक्षण देने और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने की मांग शामिल है.
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि जब बीजेपी वाले अपना वादा पूरा नहीं करते हैं तो हिन्दू-मुस्लिम दंगा कराते हैं. ये सबका देश है. इस देश को आजाद कराने में हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सबका खून बहा है.
यह भी देखें