पटना: बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर शेल्टर होम रेप केस मामले में सीबीआई की जांच तेजी से जारी है. आज सेंट्रल फोरेंसिक लैबोरेट्री के एक्सपर्ट के साथ सीबीआई टीम शेल्टर हाउस पहुंची और तलाशी ली. जांच टीम मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर के आवास और उसके न्यूज पेपर दफ्तर भी पहुंची. इस मामले में ब्रजेश ठाकुर समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
एक जिला पुलिस अधिकारी ने कहा कि मुजफ्फरपुर कोर्ट में मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से पूछताछ करने के लिए उसे रिमांड पर लिए जाने का आवेदन करने से पहले टीम ने सीलबंद कमरे खोले और तलाशी ली.
अधिकारी ने कहा, "टीमों ने सील किए गए कमरे खोले और मामले में और सबूत इकट्ठा करने के लिए तलाशी ली. टीमों द्वारा की गई सभी जांच गतिविधियों को रिकॉर्ड करने के लिए वीडियोग्राफी की गई."
पिछले दिनों ब्रजेश ने दावा किया था कि वह निर्दोष है और वह कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे, इस कारण उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है. उन्होंने नीतीश कैबिनेट में मंत्री रही मंजू वर्मा से गहरे रिश्ते से इंकार करते हुए कहा कि उनका समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति से केवल व्यवहारिक संबंध था. हालांकि ब्रजेश के बयान के बाद मंजू वर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया था. आरजेडी समेत अन्य विपक्षी पार्टियां वर्मा के इस्तीफे की मांग कर रही थी.
गौरतलब है कि 'सेवा संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा संचालित बालिका शेल्टर होम में 34 लड़कियों से दुष्कर्म की बात एक सोशल अडिट में सामने आई थी. बिहार समाज कल्याण विभाग ने मुंबई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) द्वारा बिहार के सभी शेल्टर होम का सर्वेक्षण करवाया था, जिसमें यौन शोषण का मामला सामने आया था.
इस सोशल अडिट के आधार पर मुजफ्फरपुर महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. रेप और केस से जुड़े राजनीतिक संबंध को देखते हुए विपक्षी दलों ने बिहार सरकार पर आरोपियों को बचाने के आरोप लगाय थे और सीबीआई जांच की मांग की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सिफारिश के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो ने इस आश्रय गृह दुष्कर्म मामले की जांच अपने हाथों में ले ली.
मुजफ्फरपुर रेप केस: राबड़ी देवी बोलीं- नीतीश कुमार ने बिहार का नाम डुबोया, इस्तीफा दें
मुजफ्फपुर रेप का मामला नई दिल्ली भी पहुंचा. संसद में आरजेडी और कांग्रेस ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन सरकार को घेरने की कोशिश की. आरजेडी ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर भी धरना दिया. इस धरना प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए थे.