नई दिल्ली: बिहार के नालंदा जिले में बैंक मैनेजर की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 27 सितंबर को जयवर्धन नाम के बैंक मैनेजर को अपराधियों ने किडनैप कर लिया था. वे शेखपुरा के बिहार ग्रामीण बैंक से नालंदा लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनका अपहरण कर लिया गया था. एसपी ने इस बात की पुष्टि की कि अपहरण के दिन ही हत्या की गई थी. हत्या के बाद अपराधियों ने शव को झारखंड के बरही तिलैया बांध में फेंक दिया. शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.





घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है. ग्रामीणों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा जा रहा है. अपहरण के बाद केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने बैंक मैनेजर के परिजनों से मुलाकात भी की थी. बता दें कि अपहरण के अगले ही दिन बदमाशों ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी. पुलिस ने कारवाई करते हुए अपहरण के अगले दिन बैंककर्मी का बैग राजगीर थाना क्षेत्र के बेलौर गांव से बरामद किया. वहीं पर से एक खोखा भी पुलिस ने बरामद किया था. इसके बाद राजगीर थाना में मामला दर्ज किया गया.