यूपी: मेरठ के गांव नगला हरेरु को PNB ने गोद लेकर बनाया कैशलेस
मेरठ: यूपी के मेरठ का एक गांव भी कैशलेस की लिस्ट में शामिल हो गया है. पंजाब नेशनल बैंक ने नगला हरेरु को गोद लिया और गांव की किस्मत ही बदल डाली.
मेरठ में मवाना के नगला हरेरु गांव में सभी लोग कैशलेस पेमेंट करने में माहिर हो रहे हैं, ये गांव पूरी तरह से कैशलेस हो गया है. यहां अब सभी भुगतान डिजिटल तरीकों से किए जाने लगे हैं.
गांव को कैशलेस बनाने में पंजाब नेशनल बैंक का बड़ा योगदान रहा. बैंक ने गांव को गोद लिया और डिजिटल जागरुकता फैलाई. गांव के लोगों ने कैशलेस मुहिम में खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पीएनबी के कदम की तारीफ की. गांव वाले खुश हैं कि वो डिजिटल पेमेंट की तरफ बढ़ रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश को कैशलेस बनाने की बात कह रहे हैं. नोटबंदी के बाद कई गांवों को डिजिटल बनाने की मुहिम छिड़ी हुई है और अब मेरठ का गांव नगला हरेरू भी कैशलेस गांव की लिस्ट में शुमार हो चुका है.
यह भी पढ़ें बैंक में 500-1000 के पुराने नोट जमा करने का आखिरी दिन आज, जानें बड़ी बातें आज डिजि धन योजना-लकी ग्राहक योजना के लकी ड्रॉ निकालेंगे पीएम मोदी काले धन पर छापेमारी जारी, पिछले 24 घंटों में अलग-अलग जगहों से एक करोड़ जब्त यूपी: मेरठ के गांव नगला हरेरु को PNB ने गोद लेकर बनाया कैशलेसराजस्थान: कैशलेस हुआ जोधपुर का शनि मंदिर, पेटीएम से मिला 30 हजार का चढ़ावा