नई दिल्ली: बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने कल पार्टी में नंबर को की हैसियत रखने वाले नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी से बहर कर दिया था आज नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती पर बेहद गंभीर आरोप लगाए.


कथित टेप जारी कर मायावती पर लगाए आरोप
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती से कथित बातचीत का टेप भी सुनाया. फोन रिकॉर्डिंग के जरिए नसीमुद्दीन ने दावा किया मायावती ने उनसे पार्टी के पैसे मांगे. इसके लिए उनसे प्रॉपर्टी बेचने की बात भी कही गयी.


नसीमुद्दीन ने जो कथित टेप जारी किए उसमें ये कहते हुए सुने जा रहे हैं कि मैं अपनी सारी प्रॉपटी बेचकर पैसे आपको दे दूंगा. इसके बाद मायावती की आवाज आती है कि हां, ये आपके लिए भी अच्छा रहेगा.


इसके आगे एक दूसरे कथित टेप में नसीमु्द्दीन बोल रहे हैं कि बहन जी मैंने आज तक पार्टी का एक भी पैसा नहीं लिया. मैंने पार्टी को हमेशा पैसा दिया है. मैं जीवन भर पैसा देता रहूंगा. इसके बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि मेरे पास ऐसी 150 सीडी हैं. अगर खुलासा कर दूंगा तो मेरा मर्डर हो जाएगा.


यहां सुनें नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कथित ऑडियो टेप



नसीमुद्दीन ने मायावती पर गंभीर आरोप लगाए
नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि मायावती, उनके भाई और सतीश चंद्र मिश्रा के सारे राज जानते हैं. उन्होंने कहा अगर मैं मायावती की प्रॉपटी के राज खोल दूंगा तो दुनिया में भूचाल आ जाएगा. मैं धीरे, धीरे सारे राज खोलूंगा. नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीएसपी की बर्बादी के लिए सतीश चंद्रा को जिम्मेदार ठहराया, सतीश चंद्र पर मायावती को चंगुल में रखने का आरोप लगाया


मायावती ने मुसलमानों को गद्दार कहा
चुनाव के बाद मायावती जी ने मुझे बुलाया, मेरे साथ मेरा बेटा भी था. मुझे दिल्ली बुलाया गया. मुझसे कहा गया कि जो मैं जानना हूं मुझे सच सच बताया जाए. मुझसे पूछा गया कि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया? मैंने कहा कि ऐसा नहीं है कि मुसलमान ने वोट नहीं दिया. मैंने कहा कि जब कांग्रेस-सपा का गठबंधन नहीं हुआ था तब मुसलमान हमारे साथ था. लेकिन गठबंधन के बाद मसलमान भ्रमित हो गया और बंट गया.”


नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ”इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं इस बात से सहमत नहीं हूं. इसके बाद उन्होंने कहा कि हमने 1993 में सपा से गठबंधन किया तब, 1996 में कांग्रेस से गठबंधन किया तब भी मुसलमान का वोट नहीं किया. इसके बाद उल्टा सीधा बोलना शुरू कर दिया. उन्होंने अनाप-शनाप बोलते हुए कहा कि मुसलमान गद्दार हैं. दाढ़ी वाले मुसलमान बोलते हुए कहा कि ये कुत्ते मेरे पास आते थे.”