गोरखपुर: भाजपा के दो दिवसीय राष्ट्रीय किसान अधिवेशन के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों को कम जोत में दोगुनी पैदावार की वैज्ञानिक पद्धति के बारे में बताएंगे. इस दौरान वे केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित किसान निधि योजना के साथ सोलह अन्‍य योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को पूर्वाह्न 11.45 बजे फर्टिलाइजर ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां पर वे किसान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे. इसके अलावा वे विभिन्‍न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. केन्द्रीय कृषि राज्‍यमंत्री राधा मोहन सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को लाभान्वित करेंगे. उनके खाते में 2000 रुपए की पहली किस्‍त पहुंच जाएगी. इसके अलावा वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से किसानों के साथ संवाद भी करेंगे.

राष्ट्रीय किसान अधिवेशन: किसानों-नौजवानों के बहाने लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेंगे पीएम मोदी, टोटके से फिर चलेगी लहर


केन्‍द्र की भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्‍यास किया जा रहा है, वे योजनाएं किसानों के साथ नौजवानों और आम आदमी को भी लाभ पहुंचाने वाली हैं. एक ओर जहां इस दिन 12 करोड़ किसानों को किसान सम्‍मान योजना के तहत दी जाने वाली 2000 रुपए की पहली किस्‍त किसानों के चेहरे पर खुशी लाएगी.वहीं पिपराइच और मुंडेरवा चीनी मिल के शुरू होने से गन्‍ना किसानों को फायदा होगा, और युवाओं को रोजगार का अवसर सुलभ होगा. वहीं वे फर्टिलाइज ग्राउंड में गोरखपुर-कांडला एलपीजी पाइप लाइन का शिलान्‍यास करेंगे.


ये पहला मौका नहीं है जब वे फर्टिलाइजर ग्राउंड में आ रहे हैं. इसके पहले भी वे साल 2016 में फर्टिलाइजर ग्राउंड में आए थे. यहां पर उन्‍होंने फर्टिलाइजर को गैस से चलाने की योजना की घोषणा को अमलीजामा पहनाकर यहां के लोगों को सौगात दी थी. प्रधानमंत्री रहते हुए उनका ये दूसरा दौरा है. 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पूर्वांचलवासियों के साथ देश को भी बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री इस दौरान एक रैली को भी संबोधित करेंगे.