इंदौर: पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू इन दिनों चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर काफी हमलावर हो गए हैं. इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया था और इंदौर वाले काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे.
सिद्धू ने क्या कहा है?
सिद्धू ने कहा, ''मैं चौकीदारों को रोकने आया हूं और मोदी को ठोकने आय़ा हूं. राम नाम की लूट है लूट सके तो लूट. तीन मोदी भाग गए, चौथा बोल रहा झूठ.'' उन्होंने कहा, ''मैंने फिल्म देखी कुली नंबर वन, बीवी नंबर वन. अब फिल्म आएगी फेंकू नंबर वन और झूठा नंबर वन.'' सिद्धू यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ''कांग्रेस ने अंग्रेजों को देश से भगाया था और इंदौर वाले तुम काले अंग्रेजों से इस देश को निजात दिलाओगे.''
सिद्धू पर गिरिराज का पलटवार
सिद्धू के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार किया है, ''नवजोत सिंह सिद्धू देश तोड़ने वालों में से एक हैं. सिद्धू पर राहुल गांधी की संगति का असर हो गया है.'' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति पर कोई शक नहीं कर सकता है.
इससे पहले सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी में दम नहीं है कि वह रोजगार, नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस नेता ने कहा कि मोदी सरकार गंगा नदी को साफ करने, दो करोड़ नौकरियां देने और विदेशी बैंकों में जमा काला धन भारत लाने के वादे निभाने में नाकाम रही है. बता दें कि इंदौर में सातवें और अंतिम चरण में 19 मई को मतदान होना है. इस दिन एमपी के 8 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा. मतों की गिनती 23 मई को होगी.
यह भी पढ़ें-
अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर IAF में शामिल, पहाड़ी इलाकों में पस्त कर देगा दुश्मनों के हौसले
राहुल बोले- 84 दंगों ने दी बहुत पीड़ा, माफी मांगे पित्रोदा, मेरी मां और मनमोहन ने भी मांगी थी माफी
BJP कभी अटल-आडवाणी की पार्टी नहीं बनी, न कभी मोदी-शाह की पार्टी बन सकती है- गडकरी
सिद्धू को चुनाव आयोग ने भेजा कारण बताओ नोटिस, पीएम मोदी के खिलाफ की थी टिप्पणी
देखें वीडियो-