लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इन दिनों चल रहे 'लखनऊ महोत्सव' में वैसे तो बहुत से आकर्षण के केंद्र हैं. लेकिन सबसे खास एक कोने में लगे 'लखनवी नवाबी चाय' के स्टॉल पर मिलने वाली चाय है, जो 'लखनऊ महोत्सव' के सर्द माहौल को गर्माहट दे रही है. 10 रुपये में उपलब्ध कुल्हड़ वाली यह नवाबी चाय महोत्सव में आगन्तुकों को भरपूर मजा दे रही है. जहां राजस्थानी चाय 20 रुपये, तो वहीं तंदूरी चाय 30 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन स्वाद और मूल्य के हिसाब से तीनों पर भारी पड़ रही नवाबी चाय वाकई लोगों को सर्द माहौल में काफी रास आ रही है. महोत्सव प्रांगण में नींबू की चाय भी बिना स्टॉल के बेचने वाले लेकर टहल रहे हैं.


'लखनवी नवाबी चाय' के स्टॉल के मालिक मनोज कुमार विश्वकर्मा बताते हैं, "हमारे स्टॉल की चाय में सिर्फ अच्छी चाय पिलाने का प्रेम भाव है. यही कारण है कि लोगों को नवाबी चाय रास आ रही है. चाय बनाने में मसाले वाली चाय का इस्तेमाल कर रहे हैं."


चाय का आनन्द लेने के बाद एक आगंतुक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया, "यह महोत्सव का सबसे उम्दा स्टॉल है. स्टॉल पर लगी चाय को ये लोग प्रेम से कुल्हड़ में दे रहे हैं. नवाबी चाय के स्टॉल पर मिलने वाली चाय वाकई नवाबी स्वाद दे रही है."


उधर महोत्सव में आने वाले आगन्तुक राजस्थानी चाय और तंदूरी चाय का भी आनन्द ले रहे हैं. गर्म-गर्म अमेरिकन भुट्टा भी लोगों को गुलाबी ठण्ड में गर्माहट दे रहा है.


महोत्सव में अटल गांव, विभिन्न प्रकार के झूले, एलएमआरसी का स्टॉल समेत अन्य स्टॉल आकर्षण का केन्द्र हैं.


महोत्सव में आने वाले मेहमान अटल गांव का भ्रमण कर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी के राजनैतिक और सामाजिक जीवन से परिचित हो रहे हैं.


लखनऊ मेट्रो के स्टॉल पर भी लोग एकत्रित हो रहे हैं और मेट्रो कर्मचारियों के माध्यम से लखनऊ मेट्रो के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं. एलएमआरसी के स्टॉल पर स्थित 'सेल्फी पॉइंट' विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, जहां पर आगंतुक लखनऊ मेट्रो के मैस्कॉट और मेट्रो ट्रेन के मॉडल के साथ सेल्फी ले रहे हैं. लखनऊ मेट्रो के स्टॉल के बाहर एक बड़ी-सी वीडियो स्क्रीन लगाई गई है, जिसके माध्यम से लखनऊ महोत्सव में आने वाले आगंतुकों को मेट्रो स्टेशनों और मेट्रो ट्रेनों के अंदर उपलब्ध हर सुविधा और फायदे के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है.