नोएडा: पुलिस ने इनामी नक्सली को गिरफ्तार करने का दावा किया है. ये नक्सली करीब 4 सालों से नोएडा में रह रहा था. पुलिस ने बताया कि इस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था और ये नोएडा से नक्सल गतिविधियां संचालित कर रहा था.


मध्य प्रदेश पत्रकार हत्या मामला: ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार, कांग्रेस ने की सीबीआई जांच की मांग


पुलिस के मुताबिक सुधीर नाम का ये नक्सली सेक्टर 5 के हरौला में रह रहा था. पुलिस को एक मुखबिर ने इसके बारे में बताया. जानकारी मिलने पर पुलिस दल-बल के साथ इसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.


फिल्मों की तरह लूट की वारदात को अंजाम देता है ये गैंग, शातिराना हैं इसकी तरकीबें


पुलिस ने बताया कि सुधीर एरिया कमांडर था और पकड़े जाने के डर से बिहार से भाग कर नोएडा आ गया. यहां यह एक नौकरी करने लगा और साथ ही ऑपरेशन को संचालित करता रहा. इसने गाजियाबाद के एक कॉलेज से बीटेक कोर्स भी जॉइन कर रखा था.


खेलने कूदने की उम्र में ही इस लड़की से जिस्मफरोशी कराने लगी थी सोनू पंजाबन


हॉस्टल में गंदा सैनिटरी नैपकिन मिला तो वॉर्डन ने उतरवाए 40 लड़कियों के कपड़े


पुलिस के मुताबिक इसने कई हत्याओं को अंजाम दिया है और साथ ही ये जघन्य अपराधों में भी शामिल रहा है. पुलिस ये जांच कर रही है कि आखिर ये नोएडा में क्या कर रहा था. इसके पास से पुलिस को काफी संदिग्ध सामान भी बरामद हुआ है.