नई दिल्ली: देशभर की जेलों में क्षमता से अधिक कैदियों के मौजूद होने की समस्या बनी हुई है. देश में जेलों पर राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के नए आंकड़ों से इसका खुलासा हुआ है. साल 2015-2017 के दौरान भी जेल में क्षमता से अधिक कैदी थे. इस दौरान कैदियों की संख्या में 7.4 फीसदी का इजाफा हुआ. जबकि, इस दौरान जेल की क्षमता में 6.8 प्रतिशत वृद्धि हुई.


हाल में एनसीआरबी की जारी रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. इस रिपोर्ट में 2015 से 2017 के आंकड़ों को शामिल किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2017 के अंत में देश भर की 1,361 जेलों में 4.50 लाख कैदी थे. इस तरह, सभी जेलों की कुल क्षमता से करीब 60,000 अधिक कैदी है.


अब ड्राईविंग लाइसेंस बनवाने के लिए करनी पड़ेगी पढ़ाई, लेनी होगी हफ्ते भर की क्लास


इसमें कहा गया कि जेलों में कैदियों के रहने की क्षमता 2015 में 3.66 लाख से बढ़कर 2016 में 3.80 लाख और 2017 में 3,91,574 होने के बावजूद कैदियों की संख्या पार कर गई. इस अवधि में जेलों की क्षमता में 6.8 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. जेल की क्षमता में बढ़ोतरी के बावजूद कैदियों की संख्या 2015 में 4.19 लाख से 2016 में 4.33 लाख और 2017 में 4.50 लाख हो गई. इस तरह 2015-17 में 7.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई.


जेल में कैदियों के रहने की क्षमता की तुलना में कैदियों की संख्या बढ़ने की वजह से जेल में रिहाईश दर 2015 में 114.4 फीसदी से बढ़कर 2017 में 115.1 हो गई. एनसीआरबी के मुताबिक, 2017 के आखिर तक अलग-अलग जेलों में 4.50 लाख कैदी थे इनमें 431823 पुरुष और 18873 महिलाएं थीं.


अयोध्‍या फैसले को लेकर यूपी में एलर्ट, ड्रोन कैमरे से हो रही है निगरानी


रिपोर्ट के मुताबिक, जेल में सबसे ज्यादा भीड़-भाड़ उत्तरप्रदेश में है जबकि सभी राज्यों की तुलना में यहां सबसे ज्यादा जेल की क्षमता है. उत्तर प्रदेश की जेलों में सबसे ज्यादा कैदी भी हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 70 जेल हैं, जिनमें 58400 कैदी रह सकते हैं. लेकिन 2017 के अंत में यहां 96,383 कैदी थे.


यह भी देखें