नई दिल्ली: राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने जम्मू कश्मीर की लड़कियों पर की गई टिप्पणियों पर कड़ा रुख अपनाया है. आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने शनिवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक विक्रम सिंह सैनी से उनकी टिप्पणियों के लिए जवाब मांगेंगी. बता दें कि एमएलए सैनी ने कथित तौर पर कहा था कि पार्टी कार्यकर्ता अब जम्मू-कश्मीर जा सकेंगे और वहां ‘गोरी’ महिलाओं से विवाह करेंगे.


आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने किसी का नाम लिए बगैर एक ट्वीट में कहा, ‘‘उनकी कल्पना महिलाओं, उनके रंग तक ही सीमित क्यों है? कैसे वह अपना बड़ा मुंह खोलते हैं और महिलाओं के लिए इस तरह की मूर्खतापूर्ण टिप्पणी करते हैं? लोग उन्हें सत्ता में क्यों चुनते हैं? मैं निश्चित तौर पर उनसे जवाब मांगूंगी?’’


बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने स्पष्ट किया, ‘‘यह मुजफ्फरनगर के खतौली से विधायक विक्रम सिंह सैनी के बयान के लिए था.’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कश्मीरी दुल्हनों पर टिप्पणी के बारे में आयोग प्रमुख ने कहा कि उन्होंने भाषण का पूरा वीडियो देखा है. उन्होंने कहा, ‘‘उनका बयान ऐसा नहीं है जो मीडिया दिखा रहा है.’’


बीजेपी विधायक का बयान 


अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद बीजेपी विधायक सैनी ने कहा था, ‘‘पीएम मोदी ने हमारा सपना पूरा कर दिया है. पूरा देश खुश है. मैंने एक हाकिमजी को फोन किया और जम्मू-कश्मीर में जमीन दिलाने में मदद करने के लिए कहा. सभी इच्छुक ‘कार्यकर्ता’ अब वहां जा सकेंगे और वहां ‘गोरी’ महिलाओं से विवाह कर सकेंगे. हमें उसमें कोई समस्या नहीं है.’’


बीजेपी विधायक ने कहा था, ‘‘हिंदू और मुस्लिम कार्यकर्ताओं को सरकार के निर्णय से खुश होना चाहिए और जम्मू-कश्मीर की गोरी लड़कियों से शादी करनी चाहिए.’’ हरियाणा सीएम खट्टर ने भी यह कहकर विवाद पैदा कर दिया कि ‘‘कुछ लोग अब कह रहे हैं कि कश्मीर खुल गया है, दुल्हनें वहां से लाई जाएंगी.’’ हालांकि, बाद में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने भाषण का पूरा वीडियो सोशल  मीडिया पर शेयर किया.


CM योगी और मनोहर लाल खट्टर रूस यात्रा पर जाएंगे, उद्योग मंत्री पीयूष गोयल करेंगे दल का नेतृत्व


Exclusive: J&K के राज्यपाल की पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- आतंकियों का खात्मा होकर क्लीन होगा कश्मीर


CWC बैठक: सोनिया बनीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष, चिदंबरम के प्रस्ताव पर सभी ने एक सुर में किया समर्थन

पाकिस्तान की बौखलाहट जारी, लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की प्रतिमा के साथ की गई तोड़फोड़