पटना: बीजेपी के नेताओं ने यहां कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी के जीत का सिलसिला अगले आम चुनावों में भी नहीं थमेगा और एनडीए बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगा.
केंद्र में बीजेपी सरकार के चार साल पूरे होने के अवसर पर आयोजित प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में नेताओं ने सत्तारूढ़ राजग के खिलाफ विपक्षी पार्टियों के एकजुट होने के प्रयास को नकारा और उन्हें "थके हुए व खारिज किए हुए लोग" बताया.
केंद्रीय कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "थके हुए और जनता से खारिज किए लोग नरेंद्र मोदी के कारवां को नहीं रोक सकते." बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने महागठबंधन बनाने की विपक्षी पार्टियों की कोशिश की खिल्ली उड़ाई.
दूसरी ओर बेंगलुरू में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में मिले खंडित जनादेश के बाद जिस तरह का घटनाक्रम सामने आया, वह 2019 चुनावों का पूर्वाभ्यास हो सकता है.