नई दिल्लीः समाजवादी पार्टी (एसपी) के सांसद नीरज शेखर ने राज्य सभा से इस्तीफ़ा दे दिया है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाक़ात के बाद उन्होंने यह फ़ैसला किया. इस बार वह उत्तर प्रदेश के बलिया से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें टिकट नहीं दिया. सूत्रों की मानें तो नीरज शेखर और अखिलेश यादव के बीच पिछले कुछ महीनों से बातचीत बंद है. पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाक़ात के बाद नीरज बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. नीरज पूर्व प्रधान मंत्री चंद्रशेखर के बेटे हैं.


नीरज शेखर ने जब राज्य सभा से इस्तीफ़ा दिया, अखिलेश यादव दिल्ली में ही थे. ख़बर है कि उन्होंने इस्तीफ़े के बारे में अखिलेश यादव को भी बता दिया है. दोनों के बीच राजनैतिक रिश्ते ख़राब चल रहे थे. इसकी वजह बलिया का लोकसभा चुनाव है.


नीरज यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे. लेकिन समाजवादी पार्टी ने सनातन पांडे को टिकट दे दिया. बात इतनी बिगड़ गई थी कि नीरज ने पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी नहीं किया. नीरज के पिता चंद्रशेखर भी बलिया से सांसद रह चुके हैं.


2014 लोकसभा चुनाव वे चुनाव हार गए थे. जिसके बाद उन्हें उसी साल नवंबर के महीने में समाजवादी पार्टी ने राज्य सभा भेज दिया था. अपने पिता चंद्रशेखर के निधन के बाद नीरज बलिया से 2007 में लोकसभा उप चुनाव में खड़े हुए और जीते. उन्होंने साल 2009 के चुनाव में भी जीत हासिल की थी.


एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान नीरज ने बताया कि अब वे क्या करेंगे, अभी कोई फ़ैसला नहीं किया है. लेकिन अंदर की ख़बर यही है कि पीएम नरेन्द्र मोदी से मिले के बाद वे बीजेपी में शामिल हो जायेंगे. बीजेपी ने नीरज को राज्य सभा भेजने का वादा किया है.


बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र बने हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल, देवरिया से रह चुके हैं सांसद


साक्षी और अजितेश की शादी पर घमासान- क्या पापा की मंजूरी, शादी के लिए जरूरी?