लखनऊ: नीट परीक्षा के नतीजे सोमवार को आए. यूपी के बच्चों ने इस परीक्षा में कमाल कर दिया. सफल होने वाले बच्चों में सबसे ज्यादा बच्चे यूपी के हैं. यूपी से 1 लाख 28 हजार 239 बच्चे इस परीक्षा में बैठे थे जिनमें से 76,778 बच्चे सफल हुए. टॉप-50 में भी यूपी के 4 बच्चों ने जगह बनाई है.


इस साल बिहार की रहने वाली कल्पना कुमारी ने 99.99 percentile के साथ ऑल इंडिया नंबर 1 रैंक हासिल किया है. कल्पना ने 720 में से 691 मार्क्स हासिल किए. कल्पना कुमारी को फिजिक्स में 180 में से 171, केमिस्ट्री में 180 में से 160 और बायोलॉजी में 360 में से 360 मार्क्स मिले हैं.


जानें सन्यासी से सीएम बनने वाले योगी आदित्यनाथ के जीवन की कुछ खास बातें


NEET का एग्जाम मेडिकल कॉलेजों में MBBS और BDS के दाखिले के लिए लिया जाता है. हालांकि AIIMS जैसे संस्थान में एडमिशन के लिए अलग से एग्जाम लिया जाता है.


NEET 2018 का एग्जाम 6 मई देश के 130 शहरों में बनाए गए 2,255 सेंटर पर लिया गया था. इस साल 13 लाख स्टूडेंट्स ने NEET का एग्जाम दिया था. नीट में शामिल होने वाले सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल है जबकि अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और शारीरिक रूप से अशक्त आवेदकों के लिए 30 साल है.