लखनऊ: उत्तर प्रदेश और नेपाल सरकार अयोध्या व जनकपुर को ट्विन सिटीज घोषित करने के लिए जल्द ही एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेंगे. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. रविवार देर रात नेपाल के एक प्रतिनिधिमंडल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच हुई एक बैठक में इस पर सहमति बनी.


आदित्यनाथ ने भगवान राम और सीता से जुड़े उत्सवों में शिरकत के लिए 12 दिसंबर को हिमालय राष्ट्र का दौरा करने पर सहमति जताई. ये उत्सव प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका जनकपुर दौरा सांस्कृतिक होगा, जिसमें वह दोनों पड़ोसी देशों के बीच रिश्ते को मजबूत करने का कार्य करेंगे. जनकपुर देवी सीता का जन्मस्थान है. उन्होंने नेपाली प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि राम-जानकी सड़क का कार्य शुरू हो गया है.


बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि नेपाल के जनकपुर तक राम-जानकी मार्ग के निर्माण में तेजी लायी जाएगी.


11 से घटकर सात घंटे हो जाएगा अयोध्या से जनकपुर का सफर


भगवान राम के जन्मस्थान अयोध्या को माता सीता के जन्मस्थान जनकपुर से जोड़ने वाला राम-जानकी मार्ग रामायण सर्किट का हिस्सा है जिसका उद्देश्य नेपाल और भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है. नेपाली प्रतिनिधिमंडल में राजनीतिक नेता और अधिकारी शामिल थे और उन्हें उत्तर प्रदेश के सूचना विभाग की एक पुस्तिका के जरिए इस सड़क के बारे में जानकारी दी गई थी. आदित्यनाथ ने कहा था कि राम-जानकी रोड से उत्तर प्रदेश के अयोध्या और नेपाल के जनकपुर के बीच के सफर का समय 11 घंटे से घटकर सात घंटे हो जाएगा.