अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भारत के नक्शे को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आज होने वाले एक प्रोग्राम को लेकर पोस्टर लगाए गए थे. इन पोस्टर में भारत का नक्शा छापा गया लेकिन इस नक्शे से कश्मीर गायब था. इसकी खबर जैसे ही एएमयू प्रशासन को मिली वैसे ही तुरंत ना सिर्फ पोस्टर और होर्डिंग हटवाए गए बल्कि कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया गया. यह कार्यक्रम एएमयू कल्चरल एजुकेशन सेंटर की ओर से ड्रामा क्लब में हो रहा था.


पूरे विवाद पर एएमयू की ओर से बयान आया है. एएमयू प्रवक्ता शाफ़े किदवई ने बताया कि प्रख्यात लेखक असग़र वजाहत के लिखे नाटक 'जिन लाहौर नी वेख्या' का मंचन शाम चार बजे केनेडी ऑडिटोरियम में होना था. ये नाटक 1989 में लिखा गया था. मशहूर नाटककार हबीब तनवीर ने इसका हिंदुस्तान में कई जगह मंचन किया है. इसकी कथावस्तु पर किसी को कोई ऐतराज नहीं है. इस कार्यक्रम का पोस्टर ठीक से नहीं बना था, उसमें त्रुटि रह गई थी. इसलिए तत्काल पोस्टर हटवाया गया और नाटक फिलहाल रद्द कर दियागया है.''


AMU प्रवक्ता ने खुद माना कि नाटक के संबंधित पोस्टर में कुछ गलती थी. उन्होंने इस पोस्टर में भारत के नक्शे में कुछ त्रुटि बताई. एएमयू प्रवक्ता ने विवादों के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहरा दिया. लेकिन बड़ा सवाल है कि अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन और आयोजकों को पोस्टर में त्रुटि के बारे में पता चल गया था तो आखिर पोस्टर लगाया ही क्यों गया?