कानपुर: पांच राज्यों में चुनाव होना है, सर्वे में बताया गया कि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. इस अच्छे की आस ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है जिसका असर कानपुर और बुंदेलखंड में भी देखने को मिल रहा है.
कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं में नई स्फूर्ति देखने को मिल रही है. कांग्रेस किसी भी मुद्दे को हाथ से जाने नहीं देना चाहती है. इसके साथ ही यूथ कांग्रेस ने मात्र डेढ़ माह के भीतर मध्य यूपी में पौने तीन लाख कार्यकर्ता बनाए हैं.
कानपुर में सबसे अधिक युवाओं ने यूथ कांग्रेस की सदस्यता ली है. उत्तर प्रदेश के भीतर यह सभी विपक्षी पार्टियों के लिए चौंकाने वाली बात है. कुछ वक्त पहले तक कांग्रेस कई धड़ों में बंटी हुई नजर आती थी जहां केवल गुटबाजी होती थी.
बीते अप्रैल में कार्यकर्ता सम्मलेन में आए प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर के सामने ही दो गुटों के कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड गए थे. लेकिन मंगलवार को कांग्रेस के नेता राजाराम पाल, हरप्रकाश अग्निहोत्री और अजय कपूर ने जिस तरह बीजेपी सरकार को घेरा उससे जिले के कांग्रेसियों में उत्साह है.
29 जिलों में यूथ कांग्रेस ने पौने तीन लाख युवाओं को सदस्य बनाया है. यह कांग्रेस पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. कांग्रेस की बढ़ती ताकत देख कर विरोधी दलों में भी चर्चाएं हो रही हैं.
कांग्रेस के नेताओं ने दावा किया कि 2019 में पार्टी सत्ता में वापसी करेगी और यूपी से बड़ी संख्या में लोकसभा सीटें हासिल करेगी.
सर्वे के नतीजों ने भरा कांग्रेस में जोश, डेढ़ महीने में बनाए पौने तीन लाख नए कार्यकर्ता
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Oct 2018 01:52 PM (IST)
पांच राज्यों में चुनाव होना है, सर्वे में बताया गया कि कांग्रेस का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. इस अच्छे की आस ने कांग्रेस को संजीवनी दे दी है जिसका असर कानपुर और बुंदेलखंड में भी देखने को मिल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -